Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 13:37

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई को होने जा रहे चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज संप्रग के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को देश के लिए बेहतर पसंद बताते हुए उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी अपने विचार बदलेगी और पूर्व वित्त मंत्री के पक्ष में मतदान करेगी।
एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के तहत यहां आए त्रिवेदी ने कहा कि वह इस प्रतिष्ठित पद के लिए नामांकित किए जाने पर प्रणब दा को निजी तौर पर बधाई देते हैं। पूर्व वित्त मंत्री मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन न देने के ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के फैसले पर प्रतिकिया पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा कि मुखर्जी देश के लिए एक अच्छी पसंद हैं।
त्रिवेदी ने इस सवाल को टाल दिया कि वह खुद किसे वोट देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की नेता ने आमसहमति के आधार पर मतदान के लिए आह्वान किया है और वह राष्ट्रपति पद के लिए मतदान के दौरान इसका पालन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस अपने विचार बदलेगी और ‘प्रणब दा’ के पक्ष में मतदान करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 13:37