Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 03:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : देश के रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे की मांग पर अड़ी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि ममता ने साफ किया है कि वह दिनेश त्रिवेदी को इस्तीफे के लिए कोई खत नहीं लिखेंगी। उन्होंने गेंद पूरी तरह पीएम के पाले में डाल दी है। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी चाहती है कि सरकार सोमवार को दिनेश त्रिवेदी को हटाने पर फैसले ले लें।
इस बीच दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि रेलवे किसी की जागीर नहीं है, वह देश की राष्ट्रीय संपत्ति है। उन्होंने ममता बनर्जी को बेहद अच्छी इंसान और नेता बताया लेकिन कहा कि रेलवे के साथ सियासत ठीक बात नहीं है। त्रिवेदी ने रेलवे के लिए राष्ट्रीय पॉलिसी बनाए जाने पर भी जोर दिया है।
इस बीच यह कहा जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के फैसले पर सोमवार को फैसला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी पार्टी में रहना ही नही चाहते हैं।
ममता ने यह कहते हुए गेंद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पाले में डाल दी है कि उन्हें जो कहना था वह कह चुकी हैं और अब फैसला प्रधानमंत्री को करना है। देखना दिलचस्प होगा कि वह रेल बजट पर होने वाली चर्चा का जवाब दे पाते हैं या इससे पहले ही उन्हें जाना पड़ता है।
First Published: Monday, March 19, 2012, 00:49