Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 15:01

नई दिल्ली : देश की अदालतों में तीन करोड़ से अधिक लंबित मामलों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज वकीलों और न्यायाधीशों की बिरादरी से आग्रह किया कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वे मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में कानून का शासन सुनिश्चित करने और संवैधानिक उद्देश्यों को और मजबूत करने के लिए यह जरूरी है कि न्यायाधीशों और वकीलों की बिरादरी मिल कर काम करे।’ सिंह ने कहा, जब तक ऐसा नहीं होता, हम अपने लाखों देशवासियों, खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित और कम खर्चीला न्याय उपलब्ध नहीं करा सकते हैं।
बार काउंसिल आफ इंडिया के स्वर्ण जयंती समारोह में देश के प्रधान न्यायाधीश अल्तमश कबीर और कानून मंत्री अश्विनी कुमार की मौजूदगी उन्होंने यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य को पाने के लिए कई चुनौतियों और बाधाओं को दूर करना होगा।
अदालतों, खासकर निचली अदालतों में बड़ी संख्या में मामलों के लंबित होने पर गहरी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कानून से जुड़ी बिरादरी से अपील करता हूं कि वे इस समस्या का हल खोजने के लिए अपने ज्ञान, विवेक और अनुभव का प्रयोग करें।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 15:01