दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के घर के आसपास 200 शौचालय बनवाएगा सुलभ

दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के घर के आसपास 200 शौचालय बनवाएगा सुलभ

नई दिल्ली : गैर सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल डरबन में महात्मा गांधी के फोनिक्स बस्ती के आसपास करीब 200 शौचालयों और एक प्रशिक्षण स्कूल का निर्माण कराएगा।

एनजीओ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, ‘‘डरबन में महात्मा गांधी के मशहूर फोनिक्स बस्ती के आसपास रहने वाले गरीबों के लिए सुलभ इंटरनेशनल व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कूल खोलेगा । राष्ट्रपिता ने अपने दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दौरान वहां एक दशक से ज्यादा वक्त बिताया था ।’’ हाल में डरबन में संपन्न ‘विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन’ में उन्होंने कहा कि एनजीओ वहां करीब 200 शौचालयों का निर्माण भी कराएगा ।

महात्मा गांधी द्वारा 1893 में बनाए गए फोनिक्स बस्ती के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा । यह बस्ती सौ एकड़ से ज्यादा में फैली हुई है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 20:10

comments powered by Disqus