दयानिधि मारन की परेशानी और बढ़ी - Zee News हिंदी

दयानिधि मारन की परेशानी और बढ़ी



नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि सीबीआई उनके परिवार से जुड़ी डीटीएच कंपनी सन डायरेक्ट को स्पेक्ट्रम आवंटन में उनकी भूमिका की पड़ताल कर रही है।

 

एजेंसी ने डीटीएच ब्रॉडकास्ट कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने से संबंधित फाइलें दूरसंचार विभाग (डॉट) से मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीटीएच ब्रॉडकास्टर्स की जांच का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सीबीआई के अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया है कि 2जी घोटाले में घेरे में आई कुछ कंपनियां इस सेवा का भी प्रसारण करती हैं।

 

एजेंसी ने जिन कंपनियों की फाइल की जांच की है उनमें डिश टीवी इंडिया लि., रिलायंस बिग टीवी, भारती मल्टी मीडिया लि., भारती बिजनेस चैनल, दूरदर्शन, सन डायरेक्ट टीवी और टाटा स्काई लि. शामिल हैं।
हालांकि सन डायरेक्ट के अलावा सीबीआई ने सभी अन्य फाइलें लौटा दी हैं।

 

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई तमिलनाडु के टीवी चैनल को स्पेक्ट्रम आवंटन की फाइल की जांच कर रही है। सीबीआई ने हाल में मारन, उनके भाई कलानिधि और दो अन्य के अलावा तीन कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 10 अक्तूबर को मारन के आवासीय परिसर सहित विभिन्न परिसरों में छापेमारी की गई थी। मारन ने इसी साल कपड़ा मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था।

 

मारन पर आरोप है कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन करने वाली चेन्नई की कंपनी एयरसेल के प्रमुख पर दबाव डाल कर उसे मलेशिया की मैक्सिस समूह के हाथों बेचवा दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:26

comments powered by Disqus