Last Updated: Friday, May 31, 2013, 17:10

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा है कि बस्तर जिले के दरभा घाटी में हुआ नक्सली हमला आतंकवादी घटना से भी बड़ी घटना है। इस हमले में मारे गए लोगों के साथ जरूर न्याय होगा।
शिंदे ने रायगढ़ जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत अन्य लोगों की मृत्यु की घटना आतंकवादी घटना से बड़ी है। इस हमले में मारे गए लोगों के साथ जरूर न्याय होगा।
एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा संबंधी चूक हुई है तथा इसके लिए एनआईए की टीम जांच कर रही है।
इससे पहले नंद कुमार पटेल के रिश्तेदार बालक पटेल ने शिंदे से इस घटना के पीछे सुरक्षा संबंधी लापरवाही और राजनीतिक षड़यंत्र को लेकर शिकायत की। बालक पटेल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही तथा केंद्र द्वारा भेजे गए बल का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
बालक पटेल की शिकायत पर शिंदे ने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को दिया गया है तथा जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में पता चल सकेगा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार कौन है।
इससे पहले आज सुबह रायपुर पहुंचने के बाद शिंदे नंद कुमार पटेल के गृहग्राम नंदेली पहुंचे और वहां पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल को श्रद्धांजलि तथा परिजनों से मुलाकात की। बाद में शिंदे रायपुर के लिए रवाना हो गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 17:03