Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 20:35

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों को रिझाने के लिए मंगलवार को कहा कि आने वाले समय में यह राजनीतिक दल उनके लिए सबसे बड़ा सहारा होगा। वहीं, दलित समुदाय से नेताओं को आगे नहीं बढ़ाने पर उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना भी साधा।
राहुल ने कहा कि वह उनकी :दलितों की: प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे, चाहे जितना भी वक्त लगे। उन्होंने कहा कि आप यूपी में पांच दलित नेताओं के नाम पूछिए और आपको जवाब मिलेगा-मायावती, मायावती, मायावती, मायावती और मायावती। मैं चाहता हूं कि यूपी में, दिल्ली में, प्रखंड स्तर पर और गांवों में सभी स्तर पर नेताओं की एक कतार हो।
राहुल ‘सामाजिक विषमता पर राष्ट्रीय संवाद’ सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में दलितों के लिए सबसे बड़ा सहारा होगी।
दरअसल, वह उत्तर प्रदेश में बसपा से दलितों का समर्थन वापस हासिल करने की कोशिशें कर रहे हैं, जो अगले साल के शुरूआत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए मायने रखेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 20:35