दशहरे पर राष्ट्रपति,पीएम की शुभकामनाएं - Zee News हिंदी

दशहरे पर राष्ट्रपति,पीएम की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दशहरे के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपने संदेश में कहा कि दशहरे के अवसर पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई देती हूं. उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है. उम्मीद है आगामी त्योहार एक राष्ट्र के रूप में हमारी एकता का जश्न मनाने के साथ ही राष्ट्र की बेहतरी के लिए पूरे दिल से काम करने का समय होगा.

राष्ट्र को शुभकामनाएं देते हुए अंसारी ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के पारंपरिक जश्न के लिए मनाया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के पारंपरिक उल्लास के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दशहरा और दुर्गापूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और जिंदगी में अच्छे काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाने वाले होंगे. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 15:29

comments powered by Disqus