Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 18:42

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों को आतंकवादी करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि ‘सुनियोजित एवं जानबूझकर की गई यह जघन हत्या’ नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ साबित होगी।
एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि नक्सलियों को ‘रोमांटिसाइज्ड’ नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे आतंकवादी हैं जो आतंक फैलाते हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार को नक्सलियों के हमले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित 27 लोग मारे गए।
नक्सलियों के प्रति सामान्य रूप से नरम रुख रखने वाले रमेश ने उनकी कड़ी आलोचना की। रमेश ने कहा कि नकस्लियों का संविधान, लोकतंत्र अथवा लोकतांत्रिक संस्थाओं में कोई विश्वास नहीं है। उनकी विचारधारा फिरौती पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 18:28