`दाऊद इब्राहिम जेद्दाह में, जल्द लौटेगा पाकिस्तान`

`दाऊद इब्राहिम जेद्दाह में, जल्द लौटेगा पाकिस्तान`

`दाऊद इब्राहिम जेद्दाह में, जल्द लौटेगा पाकिस्तान`मुंबई : भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नियुक्त विशेष दूत शहरयार खान का कहना है कि दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से भगा दिया गया है जबकि सही तथ्य यह है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान से बाहर गया है लेकिन स्थायी रूप से नहीं।

अंग्रेजी अखबार डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को सउदी अरब के जेद्दाह में गुरुवार को खुफिया अधिकारियों ने देखा है। शुक्रवार को जेद्दाह में दाऊद ने ईद-अल-फितर समारोहपूर्वक मनाया और उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह वह पाकिस्तान लौट आएगा।

इससे पहले शहरयार खान ने शुक्रवार को माना था कि भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में था लेकिन उसे देश से बाहर खदेड़ दिया गया है और वह ‘संयुक्त अरब अमीरात’ में हो सकता है। पूर्व राजनयिक ने जोर देकर कहा कि यदि दाऊद उनके देश में होता तो उसे अब तक गिरफ्तार कर लिया गया होता। (डीएनए ब्यूरो)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 11:55

comments powered by Disqus