Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 19:20

नासिक : कोयला घोटाला आवंटन घोटाले में अपने खिलाफ सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी के बाद पद से इस्तीफा देने के दवाब का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र दर्डा ने कहा कि जांच एजेंसी ने जिस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है उससे उनका अब कोई संबंध नहीं है ।
मामले में आरोपी और कांग्रेस के सांसद विजय दर्डा के छोटे भाई दर्डा ने शिक्षक दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं को कहा, ‘‘मैंने 2006 में कंपनी के एक लाख रूपये मूल्य के शेयर खरीदे थे और उन्हें 2008 में वापस कर दिया था । इसलिए मेरा कंपनी से कोई संबंध नहीं है ।’’ कल दर्ज की गई प्राथिमिकी में पांच कंपनियों में से एक वाईएलडी यवतमाल के संबंध दर्डा परिवार से बताए जाते हैं । प्राथमिकी में दर्डा भाइयों पर आपराधिक साजिश करने और तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर छत्तीसगढ में कोयला खदान पाने का आरोप है ।
दर्डा ने कहा, ‘‘यह बढिया बात है कि सीबीआई कोयला खदान आवंटन मामले की जांच कर रही है और अगर सीबीआई मेरा रूख करती है तो मैं जांच का सामना करूंगा ।’’ महाराष्ट्र कैबिनेट की कल हुई बैठक में उनकी गैर हाजिरी से उनके इस्तीफे की अटकलों ने जोर पकड़ा ।
भाजपा की जिला इकाई अध्यक्ष लक्षम सावाजी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कालिदास कला मंदिर के समक्ष धरने का आयोजन कर दर्डा के इस्तीफे की मांग की । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 19:20