दामिनी और उसके परिवार को न्याय मिला : केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे

दामिनी और उसके परिवार को न्याय मिला : केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे

दामिनी और उसके परिवार को न्याय मिला : केंद्रीय गृह मंत्री शिंदेमुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में चार दोषियों को मृत्युदंड सुनाए जाने का स्वागत करते हुए आज कहा कि पीड़ित और उसके परिवार को इंसाफ मिला है ।

शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुर्लभतम मामला था,दामिनी और उसके परिवार को न्याय मिला है। मैं अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं।’ मंत्री ने कहा, ‘न्याय देवता ने ऐसे अपराधियों के लिए नया उदाहरण पेश किया है कि अगर आप ऐसे घृणित अपराध करेंगे तो आप को सख्त सजा मिलेगी।’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बहुचर्चित मामले में त्वरित अदालत ने चारों दोषियों को मौत की सजा सुनायी है।

उन्होंने कहा, ‘उस घटना के बाद देश में एक माहौल था। हमें ऐसी सजा की उम्मीद थी।’’ बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने दावा किया था कि फैसला राजनीतिक दबाव में दिया गया है। इस दावे का परोक्ष जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, ‘न्यायपालिका कानून का पालन करती है न कि राजनीतिक दबाव का। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:33

comments powered by Disqus