Last Updated: Monday, July 29, 2013, 16:16

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के कारण चर्चा में आयीं महिला आईएएस अधिकारी के निलम्बन की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि रेत माफिया उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सरकारें चला रहा है ।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रेत माफिया उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार के तहत ही नहीं बल्कि पूर्व शासन के तहत भी काम कर रहा था । ये वही रेत माफिया है जो मध्य प्रदेश में भी काम कर रहा है । रेत माफिया उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सरकारें चला रहा है ।
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2009 बैच की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को राज्य में अपनी प्रथम पदस्थापना के महज दस महीने बाद ही निलम्बित कर दिया गया है । नोएडा में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के कारण वह चर्चा में आयीं थीं। दुर्गाशक्ति नागपाल के निलम्बन पर विवाद बढ़ता जा रहा है ।
दुर्गाशक्ति ने हाल के दिनों में नोएडा में यमुना और हिन्डन नदी के तटवर्ती इलाकों में चल रहे अवैध रेत खनन के विरद्ध अभियान चला रखा था और अवैध खनन के मामले में लगभग दो दर्जन प्राथमिकियां दर्ज कराई थीं।
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि युवा आईएएस अधिकारी नागपाल का निलम्बन सत्तारढ़ दल से जुड़े अवैध खनन माफिया के दबाव में किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 16:16