दिग्विजय ने मोदी को कहा-‘फेक देसी ओबामा’| Digvijay

दिग्विजय ने मोदी को कहा-‘फेक देसी ओबामा’

दिग्विजय ने मोदी को कहा-‘फेक देसी ओबामा’ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के बीच जुबानी जंग सोमवार को और तेज हो गई। दिग्विजय ने मोदी को ‘फेक देसी ओबामा’ जुमले से नवाजा है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर दिग्विजय ने कहा, ‘अब हमारे यहां भी एक फेक देसी ओबामा पैदा हो गए हैं। फेकू दिए जा रहे हैं।’

दिग्विजय ने यह प्रतिक्रिया मोदी के बयान ‘यस, वी कैन!’ पर दी है। हैदराबाद में लालबहादुर स्टेडियम में रविवार को अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तर्ज पर युवाओं से ‘यस, वी कैन!’ दोहराने को कहा।

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मोदी ने कांग्रेस की पाकिस्तान नीति पर सवाल खड़े किए।

First Published: Monday, August 12, 2013, 12:49

comments powered by Disqus