Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 14:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 की प्रचार सिमिति की कमान सौंपे जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि 2014 के लिए भाजपा प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर वह नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हैं।
मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं।’
पत्रकारों द्वारा राहुल की तुलना नरेंद्र मोदी से किए जाने पर सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं में तुलना करने की जरूरत नहीं है। राहुल अपनी जगह हैं और नरेंद्र मोदी अपनी जगह।
मोदी को प्रचार समिति का कमान सौंपे जाने के बाद कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह की यह पहली प्रतिक्रिया है।
इसके पहले गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रचार समिति का कमान मोदी को सौंपे जाने की औपचारिक घोषणा की।
First Published: Sunday, June 9, 2013, 14:18