Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 12:01

मुंबई: दिग्विजय सिंह द्वारा अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी तुलना करने से क्षुब्ध बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के गृह सचिव को पत्र लिखकर कांग्रेस महासचिव पर मामला दर्ज करने की मांग की है । राखी ने दिग्विजय के खिलाफ चरित्र हनन का मामला दर्ज करने की मांग की है ।
सिंह की टिप्पणी से गहरा आघात पहुंचने का दावा करते हुए सावंत ने कहा कि उन्होंने अपने वकील से कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करने को कहा है और अपनी अच्छी छवि पर हमले के लिए 50 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति की मांग की है ।
पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह, राज्य के गृह सचिव और गोरेगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखे पत्र में सावंत ने कहा है कि मैं दिग्विजय को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानती । इस तरह की टिप्पणी कर उन्होंने (दिग्विजय) ने मेरी छवि और सम्मान को चोट पहुंचायी है ।
पत्र में कहा गया है कि मैंने अपने वकील एजाज नकवी को निर्देश जारी कर मानहानि का नोटिस जारी करने और दिग्विजय से 50 करोड़ रुपये मुआवजा मांगने को कहा है । यह मेरे अच्छे चरित्र गंभीर हमला है सिंह ने कल ट्विट कर सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने केजरीवाल की तुलना राखी से की और कहा कि दोनों खुलासे करते हैं लेकिन बिना किसी साक्ष्य के ।
सिंह ने ट्विट किया कि अरविंद केजरीवाल राखी सावंत की तरह हैं । दोनों खुलासे करते हैं लेकिन बिना साक्ष्य के। बहरहाल उन्होंने राखी से माफी भी मांगी और कहा कि राखी सावंत से माफी मांगता हूं, मैं उनका पुराना प्रशंसक हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 19:23