Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 20:45
नई दिल्ली : वित्तीय क्षेत्र में बड़ा दांव खेलने की महत्वाकांक्षा पालने वाली दिल्ली की 23 वर्षीया पल्लवी सचदेव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सचिव की परीक्षा पास कर ली है और वह संभवत: तीनों लेखा पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाली पहली युवा पेशेवर हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक पल्लवी आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान बार्कलेज पीएलसी में बड़ी नौकरी मिली है।
यह पूछने पर कि इतनी कम उम्र में इन तीनों पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होना कितना मुश्किल था, सचदेव ने कहा,‘जब आप विषय को समझते हैं तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता।’ पल्लवी ने बताया कि उन्हें हमेशा इस बात पर भरोसा था कि रटने की बजाय बेहतर तरीके से समझने से किसी विषय को सीखना आसान होता है।
आगे की योजना के बारे में पल्लवी ने कहा कि अगले महीने ब्रिटेन के प्रमुख बैंक बार्कलेज के भारतीय परिचालन से जुड़ने का सपना साकार होगा। पल्लवी से उनके आदर्श के बारे में पूछने पर ‘मैं चंदा कोचर की प्रशंसक हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 20:45