दिल्ली गैंगरेप: आरोपी ने अपना वकील बदला

दिल्ली गैंगरेप: आरोपी ने अपना वकील बदला

नई दिल्ली : त्वरित अदालत ने 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले में एक आरोपी के अनुरोध पर वकील को बदल दिया है। आरोपी मुकेश का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील एम एल शर्मा को मामले से मुक्त कर दिया गया है और अब उसकी ओर से राजीव जैन अदालत में पेश होंगे।

मुकेश ने अपने वकील को हटाए जाने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने शर्मा को मुक्त कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोपी मुकेश ने आवेदन दिया है जिस पर उसके हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान हैं। इसमें उसने अपना वकील बदलने और राजीव जैन को वकील नियुक्त करने की इच्छा व्यक्त की है।

अदालत ने कहा कि पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि उसने स्वैच्छिक रूप से आवेदन दिया है। इस मामले में जैन को पहले ही न्याय मित्र नियुक्त किया जा चुका है। ऐसे में मुकेश के अनुरोध को देखते हुए वह मुकेश की ओर से पेश हो सकते हैं। शर्मा लगातार तीन तारीखों पर उपस्थित नहीं होने के बाद अदालत ने 19 अप्रैल को मामले में एक न्याय मित्र नियुक्त किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 20:40

comments powered by Disqus