Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 23:06
नई दिल्ली : 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के एक आरोपी ने यह आरोप लगाते हुए शनिवार को फिर से विशेष अदालत से तिहाड़ वापस नहीं भेजने का अनुरोध किया कि वहां जेल सुरक्षाकर्मियों ने उस पर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। जेल प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया।
आरोपी विनय शर्मा ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना से उसे तिहाड़ जेल नहीं भेजने का अनुरोध किया। उसे कल हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।
शर्मा के वकील ए पी सिंह ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल से जेल के सुरक्षा कर्मी ने कहा, ‘आज मीडिया एवं वकील तुम्हें बचा लेंगे। लेकिन रविवार को तुम्हें कौन बचाएगा क्योंकि तुम्हें रहना तो तिहाड़ में ही है।’
शर्मा पिछले साल 18 दिसंबर केा गिरफ्तारी के बाद से अन्य चार आरोपियों के साथ तिहाड़ जेल में रखा गया था। एक आरोपी-राम सिंह ने कथित रूप से 11 मार्च को फांसी लगा ली। मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 23:06