दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित युवती की हालत बेहद गंभीर, अब ब्रेन में आई इंजुरी- Delhi gang-rape victim suffering from lung, abdomen infection

दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित युवती की हालत बेहद गंभीर, अब ब्रेन में आई इंजुरी

दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित युवती की हालत बेहद गंभीर, अब ब्रेन में आई इंजुरीसिंगापुर : सुपर स्पेशयलिटी माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा के संबंध में अस्पताल का कहना है कि उसके सिर में गंभीर जख्म हैं, फेंफड़ों और पेट में संक्रमण है और वह तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रही हैं।

अस्पताल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत अभी भी ‘बेहद गंभीर’ बनी हुई है।

माउंड एलिजाबेथ अस्पताल के सीईओ डॉक्टर केल्विन लोह ने कहा,‘कल उसके अस्पताल लाए जाने के बाद हमारे चिकित्सा दल ने जांच में पाया कि दिल का दौरा पड़ने के अलावा उसके फेंफड़ों और पेट में संक्रमण है और साथ ही सिर में भी गंभीर जख्म हैं।’

एक बयान में डॉक्टर लोह ने कहा,‘मरीज अभी भी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।’ पीड़िता की हालत के बारे में संवादाताओं को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘28 दिसंबर सुबह 11 बजे (भारतीय समय सुबह साढ़े आठ बजे) तक मरीज की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।’

नई दिल्ली में रविवार 16 दिसंबर की रात चलती बस में सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता को बुरी तरह पीटा गया था। वह फिलहाल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती है।

दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में छात्रा के तीन ऑपरेशन हुए थे। वहां इलाज के दौरान ज्यादातर समय उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने मरीज की आंत को भी ऑपरेशन कर निकाल दिया था।

डॉक्टर लोह ने कहा,‘उसके आने के बाद से ही विभिन्न विशेषज्ञ लगातार उसके इलाज में लगे हुए हैं। वे अगले कुछ दिनों में उनकी हालत में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’

डॉक्टर लोह ने कहा,‘भारतीय उच्चायोग इस मामले में अस्पताल और मरीज के परिवार की पूरी सहायता कर रहा है और साथ ही उसे सर्वोत्तम सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है।’

अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आईसीयू में प्रवेश देने से पहले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है ।

दूसरी ओर नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जोर दिया है कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालों को जल्द-से-जल्द न्याय की जद में लाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया है कि अपराध के बाद लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। मनमोहन सिंह ने कहा,‘हम दोषियों को जितनी जल्दी संभव हो न्याय की जद में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

उन्होंने कहा कि पीड़िता को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। अपनी बेटी के पास पहुंचे पीड़िता के पिता को फिर से आश्वासन दिया गया है कि उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, पीड़िता का परिवार अंग्रेजी भाषा नहीं बोल सकता और वे अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए दुभाषियों पर निर्भर हैं। भारतीय उच्चायोग ने मदद के लिए परिवार के साथ एक अधिकारी नियुक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 14:03

comments powered by Disqus