दिल्ली गैंगरेप के एक आरोपी की बहन की मौत

दिल्ली गैंगरेप के एक आरोपी की बहन की मौत

नई दिल्ली : सोलह दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के आरोपियों में से एक पवन गुप्ता की नाबालिग बहन की इस सप्ताहांत को मौत हो गयी। वह कुछ समय से बीमार थी। आरोपी गुप्ता के वकील ने इस खबन का खंडन किया कि गुप्ता की बहन ने आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि वह कुछ समय से अस्वस्थ थी और शनिवार को उसकी मौत हो गयी।

गुप्ता के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसकी प्राकृतिक मौत हुई और उसने ‘‘आत्महत्या नहीं की।’’ उन्होंने बताया कि लड़की ने आर के पुरम स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

उधर, पुलिस ने कहा कि उसे गुप्ता की बहन की मौत की कोई सूचना नहीं है और उसे आत्महत्या की कोई शिकायत नहीं मिली है। इसी बीच गुप्ता के वकील ने सामूहिक बलात्कार कांड की सुनवाई कर रही अदालत में आवेदन देकर अपने मुवक्किल की उसके परिवार के सदस्यों से मिलने देने की इजाजत मांगी है। वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे जो भी दिन सही लगे, उसके मुवक्किल को अपने पिता एवं मां समेत परिवार के सदस्यों से मिलने दे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:44

comments powered by Disqus