दिल्ली गैंगरेप : न्यायमूर्ति मेहरा आयोग ने 18 तक मांगे सुझाव

दिल्ली गैंगरेप : न्यायमूर्ति मेहरा आयोग ने 18 तक मांगे सुझाव

नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसम्बर को एक युवती के साथ दुष्कर्म और क्रूर हमले की दिल दहलाने वाली घटना के विभिन्न पहलुओं और पुलिस या किसी अन्य अधिकारी या व्यक्ति की ओर से लापरवाही हुई, इसका पता लगाने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उषा मेहरा की अध्यक्षता में गठित आयोग ने 18 जनवरी तक सुझाव आमंत्रित किए हैं।

आयोग इस संबंध में वकीलों, पत्रकारों, डॉक्टरों, सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस या रक्षाकर्मियों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे पेशेवर व्यक्तियों सहित आम जनता से सुझाव, जानकारी या अन्य संबंधित सामग्री, फैक्स, ई-मेल या लिखित में आमंत्रित किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 23:28

comments powered by Disqus