Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 16:05

नई दिल्ली: समाजवार्दी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चलती बस में बलात्कार के मामले का उल्लेख करते हुए राज्यसभा में रो पड़ीं। जब राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने उन्हें बोलने का दोबारा मौका दिया तो जया ने पूछा कि क्या पीड़ित के परिजनों से सरकार ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
जया ने मंगलवार को कहा कि पहली बात जो भी घटित हुआ? क्या सरकार ने परिवार के पास शोक संदेश भेजा है? क्या आपने ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि हम देश में हुए इस शर्मनाक हादसे पर शर्मिदा हैं?"
उन्होंने कहा, "महोदय, मैं मूलत: कलाकार हूं और इस घटना से बेहद व्यथित हूं। उसके लिए क्या किया जा रहा है? सभी लोग इस घटना को भूल जाएंगे लेकिन वह (पीड़िता) इसे जिंदगी भर याद रखेगी। यह जीवन भार का घाव है। आप इसकी कैसे क्षतिपूर्ति कर सकते हैं?" इसके बाद सपा सांसद के आंखों से आंसू बहने लगे और गला रुंध गया।
बड़ी ही मुश्किल से भावनाओं पर काबू पाते हुए सांसद ने कहा कि मैं लज्जित हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत ही लज्जित महसूस कर रही हूं कि मैं इस सदन में बैठी हूं और कुछ भी करने के लिए सक्षम नहीं हूं। मैं साथ ही सदन में दिए जा रहे गलत उत्तरों से भी दुखी हूं।
इससे पहले जया ने निर्धारित समय से अधिक न बोलने का मौका दिए जाने पर कुरियन से बहस किया।
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:05