दिल्ली गैंगरेप: ‘पीड़िता की हालत अब भी नाजुक’, Delhi gang-rape victim still critical, say doctor

दिल्ली गैंगरेप: ‘पीड़िता की हालत अब भी नाजुक’

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार मेडिकल की छात्रा की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल के मीडिया अधिकारी एस.एन. मकवाना ने बताया,‘मरीज की हालत अब भी नाजुक है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। लेकिन मंगलवार सुबह से उसने डॉक्टरों से बातचीत करना शुरू कर दिया है।’

पीड़ित लड़की का इलाज करने वाले अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि अब लड़की की और कोई सर्जरी करने की योजना नहीं है।

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अन्य डॉक्टर ने बताया,‘मरीज की हालत नाजुक है। वह अब बोलने की कीशिश कर रही है। अभी हमारी किसी सर्जरी की योजना नहीं है। हम कह सकते हैं कि उसके पेट में गंभीर चोटें आई हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 21:48

comments powered by Disqus