Last Updated: Monday, December 31, 2012, 20:06

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को इस बात से इंकार किया कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती का अंतिम संस्कार गोपनीय तरीके से किया गया। कांग्रेस ने कहा कि पीड़ित परिवार की इच्छानुसार इसे शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां कहा, "परिवार की सहमति और निजता की उनकी इच्छा के विपरीत कुछ भी नहीं किया गया वे ऐसा चाहते थे।
चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिंगापुर से शव आने के बाद रविवार सुबह 7.30 बजे शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित परिवार की यही इच्छा थी और हमने उसका हर हाल में सम्मान किया। इसे गोपनीय तरीके से करने का कोई सवाल ही नहीं है।
चौधरी ने कहा कि देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमें समाज, मीडिया, नागरिकों, सरकार को संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। इस तरह के अपराध न हों, इसके लिए सभी को एक सामूहिक भूमिका निभाने की जरूरत है।
गौर हो कि 23 वर्षीय युवती के साथ 16 दिसम्बर की रात छह आतताइयों ने एक चलती बस में दुष्कर्म किया था। इलाज के दौरान शनिवार को सिंगापुर में उसका निधन हो गया। उसके शव को वहां से दिल्ली लाकर रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंतिम संस्कार को गोपनीय बनाए रखने की निंदा की है, और सरकार पर इसे लेकर एक नाटक रचने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 20:06