दिल्ली गैंगरेप : पैरों पर खड़ी हुई पीड़िता, बोली- सभी छहों ने किया रेप

दिल्ली गैंगरेप : पैरों पर खड़ी हुई पीड़िता, बोली- सभी छहों ने किया रेप

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : जिंदगी और मौत के बीच झूल रही दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित छात्रा की हालत में मामूली सुधार दिख रहा है। शनिवार को वह पहली बार अपने पैरों पर खड़ी हुई और नर्स की मदद से कुछ कदम चली। इस दौरान पुलिस के दावे को गलत ठहराते हुए पीड़ित छात्रा ने कहा कि उसके साथ सभी छह आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। छात्रा ने एसडीएम को अपने बयान दर्ज कराए। इससे पहले पुलिस चार आरोपियों के दुष्कर्म करने की बात कह रही थी।

सफदरजंग अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अपने पैरों पर चलने और वेंटिलेटर से हटाए जाने के बाद पीड़िता ने खुद सांस लेने की कोशिश की। डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी वह वेंटिलेटर से अलग खुद सांस ले रही है। शनिवार को उसने जूस पीया और अपनी मां को भी पुकारा। हालांकि डॉक्टरों को अभी भी उसके शरीर में फैलने वाले संक्रमण को लेकर चिंता बरकरार है वहीं उसकी प्लेटलेट्स भी काफी नीचे है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि डीडीए मुनिरका बस स्टॉप तक हम ऑटो से आए थे। ड्राइवर ने हमें उत्तम नगर तक ले जाने से इनकार कर दिया तो हम बस का इंतजार करने लगे। जब बस आई तो हम उसमें चढ़ गए। थोड़ी देर बाद ही उसमें सवार लड़कों ने मुझ पर फब्ती कसने शुरू कर दिए। पहले मेरे बॉयफ्रेंड (28) पर टिप्पणी की।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, पीड़िता ने अपने परिवार की मौजूदगी में धीमी आवाज में बताया कि हमला करने के बाद सभी छहों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने मुझे बस से फेंक दिया जहां मैं बेहोश हो गई।

First Published: Sunday, December 23, 2012, 10:55

comments powered by Disqus