Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 16:30

नई दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से बलात्कार मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होगी तथा इसकी रोजाना सुनवाई का अनुरोध किया जाएगा।
शिंदे ने संसद के दोनों सदनों में दिये अपने बयान में कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। दोनों ही सदनों में सभी दलों के सदस्यों द्वारा जतायी गयी चिन्ता से सहमति जताते हुए शिंदे ने कहा कि वह सदन की धारणा से सहमत हैं। मामले की व्यापक जांच होगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस बस में यह घटना हुयी, वह चार्टर्ड बस थी और यात्रियों को ले जाने के लिए वह अधिकृत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में छह आरोपियों में से प्रमुख आरोपी चालक राम सिंह सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिंदे ने कहा कि यह बिडला विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने वाली बस थी।
शिंदे ने कहा कि सभी व्यस्त सड़कों पर पीसीआर वाहनों की तैनाती, आपात प्रतिक्रिया वाहन, मोटरसाइकिल गश्त वाहन आदि की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया है। चर्चा में कई सदस्यों ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई। सदस्यों ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए बलात्कारियों को मृत्युदंड देने सहित तमाम सुझाव दिए।
शिंदे ने कहा कि अपराध कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है। इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार जैसे अपराधों में सजा बढ़ाए जाने का प्रावधान है।
इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने का सदस्यों द्वारा आश्वासन मांगे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को सजा मिले। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:30