दिल्ली गैंगरेप मामले में कल दाखिल होगा पूरक आरोपपत्र!

दिल्ली गैंगरेप मामले में कल दाखिल होगा पूरक आरोपपत्र!

नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में छात्रा से सामूहिक बलात्कार से पहले आरोपियों द्वारा सब्जी विक्रेता रामाधार सिंह से लूटपाट के संबंध में पुलिस इस मामले में कल पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। सामूहिक बलात्कार के छठे आरोपी ने कथित तौर पर रामाधार को अपनी बस में चढ़ाकर उसकी दिनभर की कमाई लूट ली थी।

बस में खुद को कंडक्टर की तरह प्रदर्शित कर रहे किशोर आरोपी को मामले में आरोपी बनाया गया है और उसके खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में अलग से आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।

दक्षिण दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला रामाधार यहां आर के पुरम बाजार से घर लौट रहा था जहां वह सब्जी बेचता था। आरोपियों ने उसे बस में बैठा लिया और उसके पास से 700 रुपये तथा एक मोबाइल फोन छीन लिये। पुलिस ने बाद में आरोपी से लूटी हुई राशि और मोबाइल फोन जब्त कर लिया।

इस घटना पर नजर डालने पर पुलिसकर्मियों को उस दिन सभी छह आरोपियों की गतिविधियों का पता चलने में मदद मिली। आरोपियों ने 16 दिसंबर की शाम को आईआईटी फ्लाईओवर के पास कथित तौर पर रामाधार को बस से बाहर कर दिया और मुनिरका बस स्टैंड की ओर बढ़ गये जहां से पीड़ित छात्रा और उसके मित्र को बस में चढ़ाया गया था। इस बीच मामले में सुनवाई कर रही त्वरित अदालत में आज सुनवाई नहीं हो सकी।

अदालत के सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के परिवार में गमी होने के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। समझा जाता है कि सुनवाई सोमवार को फिर से शुरू हो सकती है। एएसजे खन्ना को अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों के बयान दर्ज करने हैं जिनमें छात्रा के दोस्त का इलाज करने वाले एक डॉक्टर भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 20:51

comments powered by Disqus