दिल्ली गैंगरेप में किशोर को 3 साल की सजा नाकाफी: सुषमा

दिल्ली गैंगरेप में किशोर को 3 साल की सजा नाकाफी: सुषमा

दिल्ली गैंगरेप में किशोर को 3 साल की सजा नाकाफी: सुषमानई दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले में किशोर को सुनायी गयी तीन साल की सजा बहुत कम है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपराधी की आयु को ध्यान में रखे बिना समान दंड के प्रावधान वाला एक निजी विधेयक पेश करेंगी।

लोकसभा में विपक्ष की नेता ने ट्विटर पर लिखा,‘दामिनी मामले के फैसले में उन सब में से (आरोपियों में से) सबसे अधिक क्रूर को किशोर होने के नाम पर महज तीन साल की सजा देकर ही छोड़ दिया गया। तीन साल की इस बहुत कम सजा के चलते दामिनी के साथ न्याय नहीं हुआ है।’

उन्होंने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए सजा समान होनी चाहिए तथा इसमें अपराधी की आयु पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। सुषमा ने कहा, ‘मैंने इस सिलसिले में एक निजी विधेयक पेश किया है। फिलहाल कानून में इसका प्रावधान नही है। हमें किशोर न्याय कानून में संशोधन करना चाहिए ताकि अपराध के स्वरूप और गंभीरता के हिसाब से सजा समान रूप से मिल सके।’

उन्होंने कहा कि उनका निजी विधेयक पिछले शुक्रवार (23 अगस्त) को पेश होने के लिए सूचीबद्ध था और उसका नंबर अब छह सितंबर को आना चाहिए।

सुषमा ने पिछले हफ्ते संसद में मुंबई की फोटोपत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार मामले पर चर्चा कहा था कि 16 दिसंबर के कुछ दोषियों को फांसी पर लटकाने से एक संदेश जायेगा और यह निवारक का काम करेगा।

सुषमा पूर्व में संसद में यह भी कह चुकी हैं कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध के लिए मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 22:24

comments powered by Disqus