Last Updated: Monday, February 25, 2013, 21:41

नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की की पोस्टमार्टम जांच करने वाले सिंगापुर के अस्पताल के डॉक्टर ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर दिल्ली की एक अदालत में बयान दिया।
यौन उत्पीड़न के मामलों में सुनवाई के लिए गठित त्वरित अदालत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट :फोरेंसिक पैथोलॉजी: डॉ पॉल चुई के बयान दर्ज किये। चुई से आज पूछताछ पूरी हुई। इससे पहले पांच आरोपियों की ओर से दलील रख रहे वकील ने उनके साथ जिरह की थी।
मामले में दिन-प्रतिदिन के आधार पर बंद कमरे में सुनवाई कर रही अदालत ने सिंगापुर के अस्पताल में ही लड़की का इलाज करने वाले एक और डॉक्टर का बयान दर्ज करने के लिए कल का समय मुकर्रर किया है। पीड़ित लड़की को 27 दिसंबर, 2012 को माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि 29 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 21:41