'दिल्ली धमाके में नाइट्रेट का इस्तेमाल' - Zee News हिंदी

'दिल्ली धमाके में नाइट्रेट का इस्तेमाल'



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली में शुक्रवार को दिए गए एक प्रेस वार्ता के जरिए ये साफ कर दिया है कि दिल्ली धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा एनआईए की टीम दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर हुए धमाके की जांच की जा रही है और इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम उसे मदद कर रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को सुरक्षा बलों से सहयोग करना होगा.  तभी इन आतंकी घटनाओँ पर काबू पाया जा सकेगा. चिबंरम ने कहा कि उन्हें अलर्ट रहना होगा ताकी किसी भी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर वो समय रहते एहतियात बरत सकें. पी चिदंबरम ने सेना के जवानों से सहानुभूति जताई और कहा कि उन्हें तीन-तीन हफ्ते तक छुट्टी नहीं मिलती और उनके ऊपर दबाव बहुत ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादी हमलों का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है कि लेकिन अभी तक आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए कारगार उपाय नहीं किया जा सका है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों हुए मुंबई ब्लास्ट की जांच पर अहम खुलासा जल्द होगा.

चिदंबरम बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे और कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों से वह काफी दुखी है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी घटनाओं का मुकाबला हमें मिलकर करना होगा. एक-दूसरे पर दोषारोपरण करने से आतंकवादी ताकतें मजबूत होंगी.

First Published: Friday, September 9, 2011, 16:05

comments powered by Disqus