Last Updated: Monday, February 13, 2012, 05:01
नई दिल्ली: सोमवार को भारत एक उच्चस्तरीय संवाद के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ वर्ष भर चलने वाले अपने व्यापक आदान-प्रदान की शुरूआत करेगा।
व्यापक आदान-प्रदान की यह मुहिम 2012 के अंत में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त होगी। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा और उसमें 10 देशों के इस समूह के शासनाध्यक्ष हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय दिल्ली संवाद इस श्रृंखला का चौथा आयोजन है, जिसकी शुरूआत 2009 में हुई थी। यह संवाद भारत और आसियानत्न शांति, प्रगति और स्थिरता के साझेदार विषय पर केंद्रित होगा।
विदेशी मंत्री एसएम कृष्णा के अलावा इस संवाद में हिस्सा लेने वाले अन्य विदेश मंत्रियों में कम्बोडियाई उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री होर नामहोंग, मलेशियाई विदेश मंत्री अनिफाह अमान और थाईलैंड के विदेश मंत्री सुरापोंग तोविचकचैकुल शामिल हैं। क्षेत्र के विदेश मंत्रियों के इस उच्चस्तरीय बैठक में म्यांमार, सिंगापुर और वियतनाम के विदेश उपमंत्री तथा आसियान के कम्युनिटी एवं कॉरपोरेट मामलों के उपमहासचिव बेगास हेपसोरो भी हिस्सा लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 15:46