Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 06:14
नई दिल्ली : राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) के गठन के मसले पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम की शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई।
इस एकदिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उस आशंका को दूर करने की कोशिश करेंगे जिसमें कहा जा रहा है कि आतंकवाद निरोधी केंद्र का गठन कानून एवं व्यवस्था के मसले पर राज्यों के एकाधिकार में हस्तक्षेप है।
केंद्र में सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनसीटीसी के विरोधियों में सबसे आगे हैं।
भारतयीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा शासित राज्य भी इस कानून के विरोध में हैं। शनिवार को हो रही बैठक में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 11:44