दिल्ली में कांग्रेस का मीडिया सम्मेलन कल से

दिल्ली में कांग्रेस का मीडिया सम्मेलन कल से

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय मीडिया सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमें राज्यों के संबंध में मीडिया संवाद की रणनीति तय करने के साथ अगले लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के समक्ष संप्रग सरकार की उपलब्धियों को पेश किया जायेगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और इसे केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर और मनीष तिवारी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के बयान के अनुसार, पार्टी इस दौरान सामाजिक मंच ‘खिड़की’ को भी पेश करेगी जिसका देशभर में 200 प्रवक्ताओं को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में भी बताया जाएगा।

इस कार्यक्रम का समापन दस समूहों में गोलमेज चर्चा के साथ होगा जिसे राज्यों के प्रवक्ताओं तथा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों के लिये आयोजित किया गया है । सभी राज्यों से 55 वर्ष आयु तक के पांच प्रवक्ताओं को कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए भेजने को कहा गया है। इन्हें एक फार्म दिया जायेगा जिसमें उन्हें इस बात का उल्लेख करने को कहा जायेगा कि क्या उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित है।

सूचना और प्रसारण मंत्री तिवारी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों को प्रभावी ढंग से चर्चा में हिस्सा लेने और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बारे में बतायेंगे। शशि थरूर इस सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे और वर्तमान समय में संवाद से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बतायेंगे। चिदंबरम अर्थव्यवस्था से जुड़े विषय पर बतायेंगे जबकि आनंद शर्मा विनिर्माण क्षेत्र में एफडीआई नीति के बारे में बोलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 17:15

comments powered by Disqus