दिल्ली में गिरी इमारत, चार की मौत - Zee News हिंदी

दिल्ली में गिरी इमारत, चार की मौत



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक चार मंजिला मकान ढहने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार  सुबह 11.30 बजे के करीब हुई।

 

एमसीडी ने मामले की सतर्कता जांच के आदेश देते हुए लापरवाही बरतने वाले दो अभियंताओं को निलंबित कर दिया। निगम आयुक्त केएस मेहरा ने सतर्कता टीम को सात दिन में अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने इस क्षेत्र के सहायक अभियंता पीपी पुरी और कनिष्ठ अभियंता सुमित मीणा के निलंबन का आदेश दिया। मेहरा ने सभी खंडों के उपायुक्तों को अवैध इमारत क्रियाकलापों के खिलाफ सतर्क और संवेदनशील होने का निर्देश दिया।

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह हादसा इस मकान के पास ही एक नए भवन की नींव रखे जाने के दौरान हुआ। उन्होंने बताया कि इस मकान में सात लोगों का परिवार रहता था और इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि हादसे के वक्त कितने लोग वहां मौजूद थे। इसके अलावा नए निर्माण की जगह पर कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। मकान मालिक का नाम राकेश शर्मा है।

 

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक प्रवीण गोयल के मुताबिक अस्पताल में लाए गए चार लोगों में से दो महिलाओं समेत तीन लोग मृत थे और एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। मृतकों में 60 वर्षीय रूपरानी, 40 वर्षीय रिचा शर्मा और 24 वर्षीय जय पाठक शामिल हैं, जबकि 50 वर्षीय गगन शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं।

First Published: Saturday, December 3, 2011, 22:16

comments powered by Disqus