दिल्ली में जेडीयू की बैठक शुरू, टल सकता है मोदी प्रकरण

दिल्ली में जेडीयू की बैठक शुरू, टल सकता है मोदी प्रकरण

दिल्ली में जेडीयू की बैठक शुरू, टल सकता है मोदी प्रकरणज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : जनता दल युनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू हो गई। इस बैठक में जदयू अध्यक्ष शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता रामसुंदर दास, शिवानंद तिवारी समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।

बैठक की औपचारिक शुरुआत शरद यादव के संबोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुशासित एवं संगठित होकर राज्य और देश के विकास में योगदान करने का आह्वान किया। इस बैठक में शरद यादव को लगातार तीसरी बार जदयू अध्यक्ष बनाने की घोषणा की जाएगी। बैठक की समाप्ति पर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।

जेडीयू की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में इसका विरोध करने के संकेत दिए हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव से इस संबंध में बात की है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है बैठक में जदयू जो राजनीतिक प्रस्ताव लाएगी उसमें नरेन्द्र मोदी का नाम नहीं होगा और न ही पार्टी इस पर जोर देगी कि भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताए।

सूत्र बताते हैं कि राजनाथ और नीतीश कुमार की बातचीत के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भाजपा-जेडीयू के बीच बढ़ती दूरियों को लेकर जो सियासी हलचल तेज हो गई थी इससे भाजपा को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले जेडीयू सूत्रों ने कहा था कि यदि मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाता है तो जदयू राजग से बाहर निकलने के बारे में विचार कर सकती है।

First Published: Saturday, April 13, 2013, 10:01

comments powered by Disqus