Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 15:00
नई दिल्ली : शहर की लगभग सभी बड़ी सड़कों पर जल्द ही आपातकालीन मार्ग बनाया जाएगा जिसपर आपदा की स्थिति पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध होगा।
दिल्ली सरकार ने 162 सड़कों की पहचान की है जिन पर आपातकालीन रास्ते दाहिनी ओर आरक्षित होंगी। इन मार्गों से एम्बुलेन्स, दमकल वाहन तथा अन्य आपात सेवाओं के वाहन चलेंगे। सरकार एक आपातकालीन जनचेतावनी प्रणाली लगाएगी जिसके तहत पूरे शहर में सायरन लगाए जाएंगे। एक बार सायरन बजने के बाद इन मार्गों में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
अधिकारियों ने कहा ‘आपात स्थिति में सायरन बजाया जाएगा और तत्काल ये मार्ग आपात प्रतिक्रिया प्रणाली के वाहनों के लिए खाली कर दी जाएंगी।’ इन मार्गों पर नीला रंग पेंट किया जाएगा और आम दिनों में इन पर वाहन चलने पर कोई रोक नहीं होगी।
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और इटली जैसे देशों में ऐसी ही मार्ग हैं और दिल्ली सरकार ने शहर में आपात प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ऐसी लेनें तैयार करने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:00