Last Updated: Friday, February 1, 2013, 11:22
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ बड़ा खुलासा कर सकते हैं। केजरीवाल दिल्ली की शीला सरकार पर बिजली कंपनियों से मिलीभगत कर घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं। आज केजरीवाल ये ऐलान कर सकते हैं कि बिजली घोटाले का पैसा किस-किस के खाते में गया।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले भोपाल में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी एक फरवरी से दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना अभियान चलाएगी। आम आदमी पार्टी के इस अभियान के तहत दिल्ली सरकार के बिजली और पानी बिल के घोटालों का राजफाश किया जाएगा।
मालूम हो कि दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सम्मन जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मलिक ने एक शिकायत पर केजरीवाल को 20 मार्च को आरोपी के तौर पर बुलाया है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि केजरीवाल ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया।
First Published: Friday, February 1, 2013, 09:48