Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 12:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को दिल्ली में स्वाभिमान रैली करेंगे। इस रैली का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है। कुछ समय पहले नीतीश कुमार ने भी इसी तरह की अधिकार रैली की थी।
बीजेडी की इस रैली से ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग तेज हो सकती है। पटनायक ने ये कदम योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह द्वारा राज्य को विशेष दर्जे की मांग को खारिज करने के बाद ही उठाया है। नवीन पटनायक का कहना है कि कांग्रेस सभी को बराबर नहीं मानती है और वो उन सभी राज्यों के साथ भेदभाव करती है जहां उनकी सरकार नहीं होती है। पटनायक ने दावा किया कि राजनीतिक कारणों से उनके राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की काफी लंबे समय से की जा रही मांग नहीं मानी गयी है ।
पटनायक ने कहा कि भारत का कोई भी हिस्सा लाभ पाए, इससे मुझे कोई ऐतराज नहीं । पर जिन राजनीतिक कारणों से बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल को फायदे दिए जा रहे हैं, वह सही नहीं है । ओडिशा की उचित मांग पूरी होनी चाहिए और हम इसके लिए संघर्ष करते आए हैं
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 12:13