Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 09:20
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में वसीयत के पंजीकरण की अब वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि फर्जीवाड़ा और विसंगतियों से बचा जा सके। पंजीकरण की वीडियो रिकार्डिंग सभी उपपंजीयक कार्यालयों में शुरू हो रही है जहां संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि वसीयत करने वालों को अपने पंजीकरण में वीडियो रिकार्डिंग में लाभार्थियों का नाम बताना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रावधान संपत्ति के हस्तांतरण में जालसाजी और विसंगतियों से बचने के लिए किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 09:20