दिल्ली में हमले की साजिश, हिजबुल आतंकी गिरफ्तार--Delhi police in soup over nabbed `Hizbul terrorist`

दिल्ली में हमले की साजिश, हिजबुल आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में हमले की साजिश, हिजबुल आतंकी गिरफ्तारनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकवादी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को देश को एक आतंकी हमले से बचा लेने का दावा किया। दिल्ली की एक अदालत ने संदिग्ध आतंकवादी को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कश्मीर के कुपवारा जिले के दारपोरा गांव का निवासी 47 वर्षीय सैयद लियाकत शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस की स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा, शाह पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं की सहायता से नकली पासपोर्ट के जरिए काठमांडू पहुंचा। उसने कराची से हवाई जहाज से काठमांडू के लिए उड़ान भरी। इसके बाद उसने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से भारत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रवेश किया, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रीवास्तव ने आगे बताया कि 19 मार्च को दिल्ली में आतंकी हमले से सम्बंधित मिली एक खुफिया जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तथा उत्तराखंड में टनकपुर में एक-एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

शाह ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकारा कि उसके दो-तीन साथियों ने दिल्ली में रेकी की थी। वे दिल्ली में बम विस्फोट की योजना बना रहे थे। जनवरी 2013 के शुरुआत में ही मुत्ताहिदा जिहाद काउंसिल (एमजेसी) की बैठक में इस आतंकी हमले की योजना बनाई गई।

उसके स्वीकृत बयान के आधार पर पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हथगोले, 60 चक्र कारतूस और दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के कुछ नक्शे बरामद किए। हालांकि पुलिस को होटल में शाह से मुलाकात करने वाला शख्स नहीं मिला, चूंकि वह पहले ही होटल से निकल चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि शाह 1994 में भी एक एनकाउंटर में शामिल था। उसके बाद वह फरार हो गया और हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बन गया। वह 1997 में पाकिस्तान गया और प्रशिक्षण प्राप्त की। शाह कश्मीर में 2011 में हुए एक आतंकी हमले में भी वांछित था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 11:30

comments powered by Disqus