Last Updated: Friday, April 19, 2013, 18:01

नई दिल्ली : पांच साल की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल जा रही एक 17 वर्षीया प्रदर्शनकारी छात्रा को दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने जोरदार थप्पड़ मार दी, जिससे उसके कान से खून बहने लगा। एसीपी को बाद में निलंबित कर दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पदस्थ एसीपी बनी सिंह अहलावत को 12वीं की छात्रा बीनू रावत को थप्पड़ मारने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके की रहने वाली रावत स्वामी दयानंद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जाने का प्रयास कर रही थी, तभी एसीपी ने उसके साथ हाथापाई की। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 18:01