Last Updated: Saturday, September 10, 2011, 05:12
एजेंसी. दिल्ली विस्फोट में पी चिदंबरम के अहम् सुराग मिलने के दावे के बाद पुलिस ने राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अलवर में एक होटल खोज रहे थे. दिल्ली पुलिस द्वारा जरी स्केच के अधर पर दोनों को हिरासत में लिया गया है . सूत्रों ने बताया की ये जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला के रहने वाले है.
इससे पहले ई- मेल द्वारा मिले धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े हुए है. दूसरे ई- मेल में कहा गया है -अगला विस्फोट 1,8,5,13,4,1,2,1,4 होगा. जबतक इसका पता लगाने कि कोशिश करोगे तब तक अगला विस्फोट हो चुका होगा. जो अगला विस्फोट होगा उसकी तुम कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि यह पहले से भी भयावह होगी.
वहीं इन दोनों के बारे में पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में इनका आतंकवाद से कोई रिश्ता नहीं लग रहा है. अलवर पुलिस ने अनंतनाग पुलिस से देर रात संपर्क किया और दोनों युवकों-अब्दुल गनी माजरे और मियां अहमद खटाना के बारे में पता चला कि इनका कोई दागी इतिहास नहीं रहा है. अलवर पुलिस का कहना है कि ये मधुमक्खी पालन के सिलसिले में यहां आए हुए हैं. दोनों के पास से ट्रेन की टिकट और पहचान पत्र भी मिला है. हालांकि, पुलिस एहतियातन इन्हें हिरासत में रखे हुए है.
First Published: Saturday, September 10, 2011, 13:15