Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 04:52
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोदिल्ली: दिल्ली विस्फोट मामले में जम्मू-कश्मीर के किश्तबाड़ से दिल्ली ब्लास्ट के संबध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबध में गिरफ्तार किए तीन लोगों में एक छात्र है और किश्तवाड़ के उस साइबर कैफे मालिक जहां से ये ई-मेल जारी किया गया था साइबर कैफे मालिक ख्वाज़ा महमूद अजीज और उसका भाई खालिद अजीज है,जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली विस्फोट की जांच कर रही एनआईए की टीम ने हूजी के भेजे ई-मेल की जांच कर इस मेल के आने के स्थान का पता लगाया था और पाया था कि ये ई-मेल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ये आया था.
इसी जांच के आधार पर किश्तवाड़ ये तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.आगे की जानकारियों का अभी इंतज़ार है जांच एजेंसियां इस काम में जुटी हैं.
हूजी ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक ई-मेल जारी किया था इसमें संदेश था कि दिल्ली ब्लास्ट की हम जिम्मेदारी लेते हैं और हमारी मांग है कि 2001 में संसद पर हमले के दोषी अफज़ल गुरू को रिहा किया जाए नहीं तो हम प्रमुख हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनायेंगे.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 13:58