दिल्‍ली में घुसे आतंकी, अलर्ट जारी - Zee News हिंदी

दिल्‍ली में घुसे आतंकी, अलर्ट जारी



नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है और शहर को दहलाने की साजिश कर रहे हैं। इंटेलिजेस ब्यूरो (आईबी) ने बुधवार को खुलासा किया है कि दिल्ली में पांच से छह आतंकियों के घुसने की खबर है।

 

आईबी ने यह भी कहा कि दिल्ली सहित मुंबई, अहमदाबाद और बैंगलोर जैसे शहर भी आतंकियों के निशाने पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और अहमदाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया है।

 

आईबी के अनुसार आतंकियों ने दिल्‍ली में सेवा भवन, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर निशाना बनाने के लिए रेकी भी की है। पूरी साजिश पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीआके) में रची गई।

 

बहरहाल, सुरक्षा एजेसियां मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लश्कर-ए-तोयबा और जैश-ए-मोहम्म्द के आतंकियों ने भारतीय सेना के मुख्यालय सेना भवन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई अहम ठिकानों पर हमले की साजिश रची है। आईबी ने साजिश रच रहे आतंकियों के बीच हुई बातचीत सुनने का दावा किया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 17:35

comments powered by Disqus