Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 03:39
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । इस मॉक ड्रिल में बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन कर आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने दूसरी एजेंसियों की सतर्कता एवं तैयारियों को परखा । दरअसल, मॉक ड्रिल में इस बात की तैयारियां देखी गईं कि यदि 7.2 तीव्रता का भूकंप आ जाए तो किस तरह हालात को संभाला जाएगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से राजधानी के छह मेट्रो स्टेशनों सहित कई स्थानों पर सुबह 11.30 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल का मकसद अचानक 7.2 तीव्रता का भूकंप आ जाने पर एजेंसियों की तैयारियों को परखना था। राजधानी के छह मेट्रो स्टेशन लगभग आधे घंटे तक बंद रहे । मध्य, दक्षिण और उत्तर दिल्ली के कई सड़क मार्गों को भी मॉक ड्रिल के दौरान बंद कर दिया गया था जिससे लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा।
दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल आज 11.30 बजे शुरू हुई। दिल्ली में 7 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों के दौरान खुद को और दूसरों को कैसे बचाया जाए, इस मॉक ड्रिल के दौरान सिखाया गया। इस दौरान दिल्ली में कुछ समय के लिए मेट्रो व कई मार्ग बंद होने से लोगों को असुविधा हुई। इस दौरान 382 जगहों पर एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मॉक ड्रिल में स्कूल, कालेज, अस्पताल, मॉल, मेट्रो नेटवर्क और सड़क परिवहन को शामिल किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की जाच की जाएगी। राजस्व विभाग और डीडीएमए के सचिव विजय देव का कहना है कि सब कुछ उसी तरह से किया जाएगा जैसे वास्तविक आपदा आने के बाद उससे निबटने के लिए किया जाता है। अस्पतालों में भी ऐसे ही हालात होंगे जैसे कि बड़ी तादाद में लोग हादसे के शिकार हुए हैं।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दो महीने का भूकंप से बचने की तैयारी का अभ्यास शुरू किया है और यह उसका एक हिस्सा है। इस मेगा ड्रिल में राजधानी की सभी इमरजेंसी सेवाओं के सभी कर्मचारियों के अलावा सिविल डिफेंस के करीब 40 हजार लोग भी शामिल होंगे। मालूम हो कि दिल्ली भूकंप के खतरे के लिहाज से सिस्मिक जोन-4 में आता है और खासकर पूर्वी दिल्ली में भूकंप का खतरा अधिक है।
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 13:26