Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 08:27
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसीदिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमले की लश्कर-ए-तैयबा और बब्बर खालसा की साजिश को नाकाम करते हुए गुरुवार को पुलिस ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर एक कार से पांच किलोग्राम से अधिक विस्फोटक बरामद किया।
दिल्ली और हरियाणा की पुलिस ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर अंबाला रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी एक नीली इंडिका कार से विस्फोटक बरामद किए। दस दिन पहले ही खुफिया जानकारी मिली थी कि उत्तर भारत के एक महानगर की ओर विस्फोटकों की खेप भेजी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, शुरूआती जानकारी सामान्य तरह की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस को बुधवार शाम विशेष जानकारी मुहैया कराई गई। यह सूचना हरियाणा पुलिस को दी गयी और दिल्ली तथा हरियाणा की संयुक्त पुलिस टीम ने अंबाला रेलवे स्टेशन के पास कार का पता लगाया। सूत्रों के अनुसार, वाहन कल जम्मू पठानकोट मार्ग पर लखनपुर बैरियर से गुजरा था। सूत्रों ने कहा कि संभव है कि पुलिस जांच को देखते हुए विस्फोटकों से लदी कार को लावारिस स्थिति में छोड़ दिया गया हो।
पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) अरुण कंपानी ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, ‘हमें खुफिया जानकारी थी कि एलएटी का एक माड्यूल जम्मू कश्मीर में सक्रिय है। इस संबंध में जांच की गई जिससे पता लगा कि विस्फोटक बीकेआई के लिए था और उसका दिल्ली में इस्तेमाल किया जाना था।’
कंपानी ने कहा कि पांच डेटोनेटर तीन पैकेट में थे जिनके ऊपर भूरे रंग का टेप लगाया गया था। कार में पांच डेटोनेटर प्लास्टिक के बक्से में थे, जिनके ऊपर भूरे रंग का टेप बांधा हुआ था। दो ‘एबीसीडी’ टाइमर कार की अगली सीट के पास छिपा कर रखे गए थे। शंबू बैरियर और लाडोवल के दो ‘टोल रसीद’ के अलावा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद किए गए। कार में मिठाई का एक डिब्बा भी मिला जो जम्मू के बारी ब्राह्मना इलाके से खरीदी गई थी। जम्मू कश्मीर के दो अखबार भी कार में मिले।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार पर मौजूद नंबर प्लेट और बरामद आरसी अलग-अलग हैं। सूत्रों ने बताया कि कार के टायर और कुछ अन्य भागों को निकाल कर जांच की गई कि कहीं और विस्फोटक तो नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरूआती जांच से पता लगा है कि कार में दो लोग सवार थे।
First Published: Friday, October 14, 2011, 12:15