दुर्घनाग्रस्त मिग-29 के पायलट का शव मिला - Zee News हिंदी

दुर्घनाग्रस्त मिग-29 के पायलट का शव मिला



नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना के खोजी दल ने हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 लड़ाकू विमान के पायलट का शव ढूंढने का दावा किया है।

 

पश्चिमी एयर कमांड के प्रवक्ता विंग कमांडर एस. के. मेहता ने कहा कि स्क्वार्डन लीडर धर्मेन्द्र सिंह तोमर का शव 15 से 17 हजार फुट की उंचाई पर चोखांग की पहाड़ियों के नजदीक खेरोट गांव में पाया गया। मेहता ने कहा कि इस मार्ग पर अंतिम गांव खेरोट है जिसके बाद इलाके को चोखांग पहाड़ियों के रूप में जाना जाता है।

 

उन्होंने कहा कि शव के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और आदमपुर हवाई अड्डे पर फिलहाल डेरा डाले उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। मिग-29 के दुर्घटनाग्रस्त होने के नौ दिन बाद भारतीय वायु सेना का खोज एवं बचाव दल वहां पहुंचा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 20:11

comments powered by Disqus