दुष्कर्म के दोषियों के नाम व फोटो सार्वजनिक करेगी सरकार

दुष्कर्म के दोषियों के नाम व फोटो सार्वजनिक करेगी सरकार

दुष्कर्म के दोषियों के नाम व फोटो सार्वजनिक करेगी सरकार नई दिल्ली : सरकार ने देशभर में बलात्कार के मामलों में दोषी पाये गए सभी दोषियों का एक डाटाबेस तैयार कर उनके नाम तथा उनके फोटो को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो को बलात्कार के सभी दोषियों की एक डायरेक्टरी तैयार करने और उनके नाम तथा उनकी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम इसे दिल्ली में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। बलात्कारियों के नाम, फोटोग्राफ और पते दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड किये जाएंगे।’ सिंह ने कहा कि इसके बाद इस योजना के दायरे में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आ जाएंगे और राज्यों की पुलिस की बेबसाइटों पर बलात्कार के दोषियों के नाम, फोटो और पते अपलोड किए जाएंगे।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब सरकार ने दिल्ली में एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस डाटाबेस को तैयार करने के लिए तौर तरीकों पर बात हो रही है और अगले कुछ महीनों में एनसीआरबी की वेबसाइट बलात्कारियों के फोटो, नामों और पतों के साथ तैयार हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 27, 2012, 21:29

comments powered by Disqus