'देर से ठिकाने आया दिमाग' - Zee News हिंदी

'देर से ठिकाने आया दिमाग'





बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे को अनशन की अनुमति दिए जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का दिमाग देर से ठिकाने आया है.


इंदौर पहुंचे गडकरी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार हासिल है. केंद्र सरकार इसको कुचलने पर तुली हुई है. आंदोलन के अधिकार को कुचलने का प्रयास चल रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार अन्ना हजारे के अनशन की मांग मान गई है. इस मामले में सरकार का दिमाग देर से ठिकाने आया है. भ्रष्टाचार से आज हर आदमी परेशान है जिसको लेकर लोगों में भारी असंतोष भी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध आज देश हित में है.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 13:07

comments powered by Disqus